केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16वें कॉमन रिव्यू मिशन के 15 सदस्यीय दल ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और जशपुर जिलों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति का आकलन किया। दल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव डॉ. कौस्तुभ गिरी के मार्गदर्शन में और केंद्रीय दल के नेतृत्वकर्ता डॉ. आशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में टीम ने 25 स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया। टीम ने ओपीडी, आईपीडी, सिकल सेल स्क्रीनिंग, एनसीडी क्लीनिक, मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं समेत विभिन्न सेवाओं की सराहना की
प्रमुख सुझाव और सुधार पर जोर
केंद्रीय दल ने शिशु और मातृ मृत्यु दर पर नियंत्रण, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, और मातृत्व स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभों की सराहना की।
स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा
केंद्रीय टीम ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य अमले ने आमजन का भरोसा जीता है। विशेष रूप से 1099 मुक्तांजली वाहन सेवा, टीकाकरण, बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन जैसी सेवाओं की प्रशंसा की।
आगे की कार्रवाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक विजय दयाराम के. ने केंद्रीय दल को भरोसा दिलाया कि पाई गई कमियों को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गरियाबंद और जशपुर की सफल प्रथाओं को अन्य जिलों में भी लागू कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।