जेक पॉल ने माइक टायसन को हराकर जीती बड़ी फाइट, 79-73 से किया कब्जा

एटीएंडटी स्टेडियम, अर्लिंगटन, टेक्सास में शनिवार को हुए 2024 के सबसे बड़े बॉक्सिंग मैच में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने माइक टायसन को 79-73 के स्कोर से हराया। यह आठ राउंड की रोमांचक फाइट थी, जहां जेक पॉल ने माइक टायसन को उनके उम्र और धीमी प्रतिक्रिया का फायदा उठाकर मात दी।

58 वर्षीय माइक टायसन ने पहले दो राउंड में कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके बाद जेक पॉल ने खेल पर पकड़ बना ली। फाइट के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया। जेक पॉल ने माइक टायसन को ‘जी.ओ.ए.टी’ (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कहा, जबकि टायसन ने जेक को ‘अच्छा फाइटर’ बताया। फाइट के अंतिम क्षणों में जेक पॉल ने माइक टायसन के सम्मान में उन्हें झुककर प्रणाम भी किया।

अन्य मुकाबले

  • केटी टेलर ने अमांडा सेरानो को हराकर IBF, WBA, WBC और WBO टाइटल्स पर कब्जा किया।
  • भारत के नीरज गोयत ने विंडर्सन नून्स को छह राउंड के मुकाबले में हराया। गोयत ने सर्वसम्मत निर्णय (59-55, 60-54 X2) से यह जीत हासिल की।
  • मारियो बारियोस ने रामोस को हराकर WBC वेल्टरवेट टाइटल बरकरार रखा।