दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए सत्या शर्मा को प्रिसाइडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया

नई दिल्ली – दिल्ली नगर निगम (MCD) में गुरुवार को महापौर चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गौतमपुरी से पार्षद सत्या शर्मा को प्रिसाइडिंग ऑफिसर नियुक्त किया है, जो चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करेंगी। यह चुनाव प्रक्रिया छह महीने से विभिन्न कारणों से लंबित थी और इसे अप्रैल में ही संपन्न होना था।

सत्या शर्मा इससे पहले फरवरी में भी प्रिसाइडिंग ऑफिसर थीं, जब आम आदमी पार्टी (AAP) की शेली ओबेरॉय पहली बार महापौर चुनी गई थीं। ओबेरॉय का फिर से अप्रैल में पुनर्निर्वाचन हुआ था।

सत्या शर्मा की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि उपराज्यपाल को निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा महापौर या वरिष्ठतम पार्षद को नियुक्त करना चाहिए था। हालांकि, आप ने उम्मीद जताई कि गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के सम्पन्न होगी।

महापौर का चुनाव गुरुवार को दोपहर 2 बजे आयोजित होगा, जिसकी सूचना नगर निगम के सचिव शिवा प्रसाद द्वारा जारी एक आदेश में दी गई। आदेश में कहा गया, “दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 की धारा 77(ए) के तहत प्राधिकरण का उपयोग करते हुए प्रशासक (यानी उपराज्यपाल) ने गुरुवार को महापौर के चुनाव के लिए होने वाली बैठक की अध्यक्षता हेतु सत्या शर्मा को नामित किया है।”

गुरुवार दोपहर को सदन अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के रूप में महापौर का चुनाव करेगा, जो नियमों के अनुसार अनिवार्य है। दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत, सदन के तीसरे चुनाव चक्र में महापौर का पद अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page