छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल की किल्लत की आशंका, पेट्रोलियम टैंकर मालिक एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही पेट्रोल और डीज़ल की कमी हो सकती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर मालिक एसोसिएशन ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन का कहना है कि IOC ने हाल ही में नए टेंडर में पेट्रोल और डीज़ल की ट्रांसपोर्टिंग दरों में 10% की कटौती कर दी है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले ही बढ़ती महंगाई के चलते ट्रांसपोर्टर्स दरों में वृद्धि की मांग कर रहे थे, लेकिन IOC ने इसके विपरीत दरों को कम कर दिया है।

मौजूदा ट्रांसपोर्टिंग दर में कटौती बनी विवाद का कारण

छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर मालिक एसोसिएशन के मुताबिक, अभी तक IOC प्रति लीटर प्रति किलोमीटर पर 2 रुपये 92 पैसे की दर से भुगतान करती थी, जिसे नए टेंडर में घटाकर लगभग 2 रुपये 60 पैसे कर दिया गया है। एसोसिएशन के अनुसार, इस कटौती से ट्रांसपोर्टर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है, जबकि बढ़ती लागतों को देखते हुए दरों में वृद्धि की आवश्यकता है।

चुनाव के बाद हड़ताल की तैयारी

एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस हड़ताल को फिलहाल रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव को देखते हुए अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो चुनाव के बाद हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि अगर IOC ने समय पर दरों में संशोधन नहीं किया, तो छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल की आपूर्ति पर गहरा असर पड़ सकता है, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।