रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के पहले 27 लाख कैश जब्त, मामला आयकर विभाग को सौंपा गया

रायपुर: राजधानी में 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस संदर्भ में लगातार विभिन्न चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को भाटागांव स्थित एसएसटी (स्थैतिक निगरानी टीम) पॉइंट पर चेकिंग के दौरान एक कार से 27 लाख 10 हजार रुपये कैश जब्त किया गया है।

चेकिंग के दौरान पुरानी बस्ती थाना पुलिस और एसएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध कार क्रमांक CG 08 AR 8800 को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में कार के अंदर एक काले रंग के बैग में नगदी रकम बरामद की गई, जिसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था। कार चालक से इस पैसे के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह चेकिंग कार्यपालिका मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की मौजूदगी में की गई। उपचुनाव के चलते भाटागांव में एसएसटी पॉइंट स्थापित किया गया है, ताकि अवैध लेन-देन और गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।