दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने लापरवाही के चलते सहायक उप निरीक्षक को हटाया, पुलिस लाइन दुर्ग में किया पदस्थ

दुर्ग। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामगोपाल गर्ग ने थाना खुर्सीपार में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) करण सोनकर को कार्य में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन दुर्ग में स्थानांतरित कर दिया है। 5 नवंबर को आईजी गर्ग ने छावनी अनुविभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया था, जिसमें अनुविभाग के सभी थानों के लंबित मामलों, अपराधों और चालान की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान थाना खुर्सीपार में लंबित अपराधों की विवेचना में सहायक उप निरीक्षक करण सोनकर की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई। इस पर पुलिस महानिरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने का आदेश दिया। आईजी गर्ग ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की शिथिलता या कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्ग रेंज के सभी पुलिसकर्मियों को कार्य के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है।