एनसीबी ने गौतम बुद्ध नगर में मादक पदार्थ बनाने की गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़, मैक्सिकन ड्रग कार्टेल के साथ जुड़े भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली के पास स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र में मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन बनाने की एक गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह फैक्ट्री कुख्यात मैक्सिकन ड्रग कार्टेल “कार्टेल दे जालिस्को न्यूवा जेनरेशन” (Cartel De Jalisco Nueva Generacion) के सदस्यों से जुड़ी पाई गई है। एनसीबी के अनुसार, इस फैक्ट्री का संचालन भारतीय नागरिक कर रहे थे।

एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में मुंबई के एक केमिस्ट और तिहाड़ जेल के एक जेल वार्डन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी एक मैक्सिकन नागरिक की भी तलाश में है, जो कथित रूप से इस कार्टेल का सदस्य है और दिल्ली में रह रहा था। इस मैक्सिकन व्यक्ति को मादक पदार्थ की गुणवत्ता जांचने के लिए लगाया गया था।

डीडीजी कुमार सिंह के अनुसार, सूचना मिलने पर एनसीबी ने 25 अक्टूबर, 2024 को गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान वहां से 95 किलो ठोस और तरल रूप में मेथामफेटामाइन और एसीटोन, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, मिथाइलीन क्लोराइड, प्रीमियम ग्रेड एथेनॉल, टोल्यून, रेड फॉस्फोरस, एथिल एसीटेट जैसे रसायन और विदेश से आयातित मशीनरी बरामद की गई। इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस के विशेष दस्ते ने भी एनसीबी का सहयोग किया।

एनसीबी के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली का एक व्यवसायी और तिहाड़ जेल का वार्डन फैक्ट्री में मौजूद थे और इस अवैध फैक्ट्री की स्थापना में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। इन दोनों ने ड्रग्स बनाने के लिए आवश्यक रसायन और मशीनरी की व्यवस्था की थी।

गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page