आईआईटी भिलाई का तीसरा और चौथा दीक्षांत समारोह: 396 छात्रों को मिलेगी उपाधि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी मुख्य अतिथि

आईआईटी भिलाई इस वर्ष अपने तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर को कर रहा है, जिसमें 396 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। यह दीक्षांत समारोह दो बैच, 2023 और 2024, के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है। 2024 बैच के छात्र वर्तमान में कैंपस में हैं, जबकि 2023 बैच के छात्र अपने-अपने करियर की ओर बढ़ चुके हैं, उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति रहेगी, जो दोपहर तक आईआईटी कैंपस में पहुंच सकती हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं।

दीक्षांत समारोह को यूट्यूब और आईआईटी भिलाई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे देशभर के लोग इस महत्वपूर्ण क्षण के साक्षी बन सकेंगे। समारोह में शामिल नहीं हो पाने वाले विद्यार्थियों के परिजन भी इस लाइव स्ट्रीम के माध्यम से अपने बच्चों को उपाधि प्राप्त करते देख सकेंगे।

इस वर्ष आईआईटी भिलाई ने डिजिटल इंडिया मुहिम को प्रमोट करते हुए एक अनूठी पहल की है। विद्यार्थियों को उनकी उपाधि डिजिटल फॉर्मेट में पेन ड्राइव के माध्यम से दी जाएगी, और सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में भी सुरक्षित रहेंगे। हालांकि, छात्रों को समारोह में एक हार्ड कॉपी भी दी जाएगी।

आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा कि समारोह में बीटेक, एमटेक, एमएससी और पीएचडी स्कॉलर्स को उपाधियां दी जाएंगी। इस पहल के माध्यम से संस्थान ने डिजिटल तकनीक को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है।