छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज का सम्मान, 25 अक्टूबर को होगा समारोह

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर उनके साहस और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज’ (President’s Police Flag) प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव का क्षण है, और इसके साथ ही राज्य पुलिस उन चुनिंदा 12 राज्यों में शामिल हो जाएगी, जिनकी पुलिस को यह प्रतिष्ठित ध्वज प्राप्त है।

वर्दी पर लगेगा ध्वज का प्रतीक

इस सम्मान के साथ, पुलिस जवान अपनी वर्दी पर इस ध्वज की प्रतिकृति को प्रतीक चिह्न के रूप में धारण करेंगे। यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस के अद्वितीय साहस और नक्सलियों के खिलाफ उनके निरंतर संघर्ष का प्रतीक है।

डीजीपी करेंगे सम्मान ग्रहण

इस प्रतिष्ठित ध्वज को छत्तीसगढ़ की ओर से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्राप्त करेंगे। समारोह का आयोजन 25 अक्टूबर को रायपुर में किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पारंपरिक परेड के साथ इस ध्वज का सम्मान प्रदान करेंगी। समारोह में सर्वधर्म पाठ भी किया जाएगा।

सरकार ने भेजा था प्रस्ताव

इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 फरवरी 2018 को गृह विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। यह छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस, अनुशासन और नक्सल विरोधी अभियान में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है।

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस और देशभक्ति का प्रतीक है। हमारे जवानों ने कठिन परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत हासिल की है। यह ध्वज पुलिस बल के हौसले को और ऊंचा करेगा तथा उन्हें राज्य की सुरक्षा और सेवा के लिए प्रेरित करेगा।”