धमतरी में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 15 जवान घायल, 4 की हालत गंभीर

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बस में सवार 15 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रायपुर से जगदलपुर के नेशनल हाईवे-30 पर धमतरी के संबलपुर में हुआ।

सूत्रों के अनुसार, जवानों से भरी दीप ट्रेवल्स की बस रायपुर के माना कैंप से सुकमा की ओर जा रही थी। तभी संबलपुर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से बस की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 20 जवानों में से 15 घायल हो गए, जिनमें 4 जवानों को गंभीर चोटें आईं। इन चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। अन्य 11 जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। घटना के कारण हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।