वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की अनोखी मुहिम, सूचना देने पर मिलेगा इनाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीतानदी उदंती क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत वन विभाग ने बैरियर वॉल पेंटिंग के माध्यम से शिकारियों पर नकेल कसने के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं लिखवाई हैं। शिकारियों की जानकारी देने पर सूचना गुप्त रखने और इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को शिकारियों के बारे में जानकारी मिलती है, तो वह सीधे जिला वन अधिकारी (डीएफओ) या रेंजर को इसकी सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम प्रदान किया जाएगा, खासकर बाघ और तेंदुए के शिकार की गुप्त जानकारी देने पर। इसके साथ ही सांबर, चीतल, घुटी और नीलगाय के शिकार या मांस बेचने वालों की सूचना देने पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि यह मुहिम वन्यजीवों की सुरक्षा को मजबूत बनाने और शिकार पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। आसपास के इलाकों में भी इस प्रकार की वाल पेंटिंग करवाई जा रही है ताकि लोग जागरूक हों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए आगे आएं।