छत्तीसगढ़ को भारत सरकार की ओर से कर हस्तांतरण के तहत 6070 करोड़ रुपए की बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि त्योहारों के इस विशेष मौके पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को जो आर्थिक सहायता दी है, वह प्रदेशवासियों के लिए एक अनुपम उपहार है। इस राशि से राज्य के वित्तीय संसाधनों को और मजबूती मिलेगी, जिससे विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य में जनकल्याण के कार्यों को भी गति मिलेगी, जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
श्री साय ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, और इस वित्तीय सहायता से प्रदेश में प्रगति का नया अध्याय लिखा जाएगा।