भारी बारिश और बाढ़ से सब्जियों के दाम आसमान पर, रायपुर में टमाटर 90 रुपये किलो

रायपुर: पश्चिमी भारत के गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर के बाजारों में टमाटर, करेला और गोभी जैसी सब्जियों के दाम 70 से 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास ने बताया कि फिलहाल सब्जियों के दामों में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। 70 प्रतिशत सब्जियां बाहरी राज्यों से आ रही हैं, जहां बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खासतौर पर टमाटर की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे इसकी आपूर्ति में बाधा आ रही है।

स्थानीय किसानों की फसलें भी खराब हो चुकी हैं, जिससे वे दूसरी फसलों की तैयारी में जुट गए हैं। दीपावली के आसपास सब्जियों के दामों में कुछ कमी की उम्मीद की जा रही है, लेकिन फिलहाल आम जनता को महंगी सब्जियों का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर में सब्जियों की मौजूदा कीमतें:

  • टमाटर: 40 से 50 रुपये प्रति किलो
  • गोभी: 80 से 90 रुपये प्रति किलो
  • करेला: 70 से 80 रुपये प्रति किलो
  • मुनगा: 60 से 70 रुपये प्रति किलो
  • भिंडी: 60 से 70 रुपये प्रति किलो
  • पत्ता गोभी: 30 से 40 रुपये प्रति किलो

बाजार की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी की संभावना है।