उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम भारी बारिश के कारण तीन मंजिला घर ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के 15 लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें मां, बेटा, बहू और पोता-पोती शामिल हैं। 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
यह हादसा संकरी गली में हुआ, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं। बुलडोजर वहां तक नहीं पहुंच पाया, और रुक-रुक कर बारिश भी होती रही, जिससे बचाव कार्य धीमा पड़ गया। 16 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, SDRF और NDRF की टीमें अब भी मलबे को हटाकर किसी और के फंसे होने की आशंका की जांच कर रही हैं।