छत्तीसगढ़ में सत्र 2024-25 के लिए बीएससी, एमएससी और पीबीबीएससी नर्सिंग कोर्सेज की एडमिशन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा हो गई है। लंबे इंतजार के बाद, छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन (CME) ने आदेश क्रमांक 8123, दिनांक 5 सितंबर 2024 को यह जानकारी दी कि इन नर्सिंग कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 7 सितंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी और 12 सितंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही, संस्था चयन के बाद अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी एडिट करने का विकल्प भी मिलेगा।
एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.cgdme.in पर जा सकते हैं। काउंसलिंग से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 87708 99604 या 87708 98608 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिकारियों ने यह भी याद दिलाया है कि पिछले वर्ष कई अभ्यर्थियों को गलत नाम या जाति भरने के कारण एडमिशन में परेशानी हुई थी, इसलिए इस वर्ष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पिछले वर्ष, बीएससी नर्सिंग के लिए लगभग 39,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग 29,000 ने परीक्षा दी थी और 17,350 छात्रों ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के नियमों के अनुसार क्वालिफाई किया था। परसेंटाइल सिस्टम के कारण कई छात्र बीएससी नर्सिंग में एडमिशन नहीं ले पाए थे, जिसके बाद INC ने परसेंटाइल कम कर दी और छत्तीसगढ़ सरकार ने इसकी अनुमति दी थी।
छत्तीसगढ़ राज्य में नर्सिंग कोर्स की फीस कम होने के कारण देश के अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।