रायगढ़: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों को विवाहित कराने का कार्य अभियानरत सरकारी पहल महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत गतदिवस को रायगढ़ जिले में 45 जोड़े विवाह बंधे हैं। प्रत्येक जोड़े को सरकार द्वारा कन्या के नाम से 35 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है। इसके अलावा, विवाहित जोड़ों को उपहार के रूप में बैग, श्रृंगार सामग्री और कपड़े भी दिए गए हैं।
इन जोड़ों में गोपालपुर, बोईरदादर की श्रीमती देवंती सिदार और भगवानपुर की श्रीमती भारती ने बताया कि उनकी शादी इस योजना के तहत हुई। उन्होंने साझा किया कि इस योजना के माध्यम से वे अपने जीवनसाथी के साथ अब बहुत खुश हैं। गरीबी के कारण उनके परिवार के लिए शादी कराना कठिनाई का सवाल था, लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने उनकी यह चुनौती आसानी से हल कर दी।
श्रीमती सिदार और श्रीमती भारती ने अपने हितग्राहियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को धन्यवाद दिया और कहा कि यह योजना उनके माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम करके उन्हें विवाह के मौके पर खुशियों की बारात लेकर आई है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं जो महिलाओं और बच्चों के विकास को समर्थन प्रदान करती हैं, जैसे महतारी वंदन योजना, महतारी जतन योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना। इन योजनाओं से सरकार उन परिवारों की मदद कर रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जिनके लिए बेटियों की शादी कराना मुश्किल होता है।