मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भिलाई के पटरीपार क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड में फ्लड लाइट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। राज्य में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सभी तरह के संसाधन सरकार उपलब्ध कराने संकल्पित है। वहीं लोकार्पित स्टेडियम का नामकरण वासुदेव चंद्राकर के नाम से किए जाने की घोषणा की।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । भिलाई हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में इस फ्लड लाइट स्टेडियम का निर्माण 1.37 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। स्टेडियम में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह पटरी पार क्षेत्र का पहला स्टेडियम है। इसका निर्माण 13 सितंबर 2018 को आरम्भ हुआ था। फ्लड लाइट की वजह से युवा देर शाम तक खेलों का आनंद ले सकते हैं। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस फ्लड लाइट स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं और खिलाड़ियों को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को स्तरीय स्टेडियम मिल जाये तो इससे बेहतर क्या होगा। उन्होंने कहा कि अब तक जितने स्टेडियम बने, वे पटरी के उस पार थे, ये पहला स्टेडियम है जो पटरी पार है। महापौर निधि से निर्मित यह स्टेडियम यहां के नागरिकों के लिए काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा कोच, अच्छी डाइट तथा अधोसंरचना की सुविधा मिल जाये तो खिलाड़ी आश्वस्त हो जाते हैं। इन जरूरतों को पूरा करने प्राधिकरण का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में हमारे कोच वासुदेव चंद्राकर रहे हैं। उनके नाम पर स्टेडियम रखने का सुंदर प्रस्ताव महापौर ने रखा है। मैं इस प्रस्ताव का स्वागत करता हूँ। स्टेडियम का नाम वासुदेव चंद्राकर के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि इस सुंदर स्टेडियम के निर्माण के लिए मैं महापौर देवेंद्र यादव और नगर निगम टीम को बधाई देता हूँ। खेलों की अधोसंरचना को बढ़ाने के लिए उनकी रुचि और समर्पण प्रशंसनीय है। इस मौके पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई महापौर देवेंद्र यादव, दुर्ग विधायक अरुण वोरा पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, बदरुद्दीन कुरैशी, भजन सिंह निरंकारी, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, नीता लोधी, पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान अतिथि के रुप में उपस्थित थे।