दुर्ग जिले के 7 निकायों के 3 लाख 4 हजार मतदाता करेंगे 602 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

दुर्ग जिले के 7 निकायों की शहर सरकार के बागड़ोर किसे सौंपी जाए, इसका फैसला शनिवार को मतदाता करेंगे। इसके लिए मचदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस चुनाव में दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डो के साथ भिलाई निगम के दो वार्डो के पार्षदों का भी चुनाव होगा। इस प्रकार से जिले के 7 निकायों में पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वाले 602 दावेदारों के भाग्य का फैसला 3 लाख 4 हजार 911 मतदाता करेंगे।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस व भाजपा राष्ट्रीय दलों के दावेदारों के साथ निर्दलीय भी संघर्ष कर रहे है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का हर स्तर पर दांव खेल रहे है। नगर निगम दुर्ग के 60 वार्डों से 300 ने अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं भिलाई के 2 वार्ड के लिए 6, नगर पालिक परिषद कुम्हारी के 26 वार्डों के लिए 83, अहिवारा के 15 वार्ड के लिए 56, नगर पंचायत धमधा के 15 वार्ड में 47, पाटन के 15 वार्ड में 41 और उतई के 15 वार्ड में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मतपत्र में रहेगा नोटा का विकल्प
निर्वाचन आयोग ने चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के पसंद नहीं होने पर किसी को भी मतदान नहीं करने की सुविधा का प्रावधान किया है। इसके लिए नोटा का विकल्प इवीएम की तरह मतपत्र में भी होगा। मतपत्र के अंत में प्रत्याशियों के नाम के बाद इसके लिए जगह रखी गई है।
परेशानी होने पर यहां करें शिकायत
मतदान को लेकर किसी भी परेशानी की निराकरण के लिए कलक्टोरेट परिसर में चुनाव कंट्रोल रूम व शिकायत सेल बनाया गया। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0788-2212144 है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद 9407748805 व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलक्टर दिव्या वैष्णव 8349041099 मोबाइल नंबर पर शिकायत कर सकेंगे। जिला स्तर पर सुनवाई नहीं हो तो शिकायत सीधे चुनाव आयोग से भी किया जा सकता है। चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के टोल फ्री नंबर 180023311950 पर भी शिकायत की जा सकती है।

You cannot copy content of this page