रायपुर के नए एडीएम बने दैवेंद्र पटेल और कोसमा होंगे तहसीलदार।

रायपुर | कई हफ्तों के बाद आखिरकार कलेक्टर ने नए अफसरों के बीच कामकाज का बंटवारा कर दिया। विभाजन नहीं होने की वजह से आम लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही थीं। दरअसल तबादले के बाद कुछ अफसरों को रिलीव नहीं किया गया था। इस वजह से नए अफसरों को जिम्मेदारी नहीं मिल पा रही थी।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रायपुर के नए एडीएम देवेंद्र पटेल होंगे। वे. अभी तक रायपुर एसडीएम थे। उनसे पहले बीबी पंचभाई एडीएम और राजस्व दोनों का प्रभार देख रहे थे। उन्हें नारायणपुर के लिए रिलीज कर दिया गया है। संविदा में काम कर रहे बीसी साहू को प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई है। उनका कार्यकाल भी इसी साल मई-जून में खत्म हो जाएगा। अपर कलेक्टर निधि साहू को राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है।