CG Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ की राजनीति में लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की आशंकाएं और अटकलें जारी हैं. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा से पूछा कि क्या वह नौ मौजूदा सांसदों को टिकट देगी। बागे ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इस बार छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतीं.
गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे बागे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्या बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में नौ मौजूदा सांसदों को टिकट देगी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर लोकतंत्र नहीं है. बीजेपी के टिकट पर मोदी-शाह का फैसला!

बैज ने यह भी कहा कि भारतीय गठबंधन में सब कुछ ठीक है. कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजिम कुंभ मेले के आयोजन को बीजेपी का भगवाकरण बताया, वहीं छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया.
