स्नोकर के खेल में हार तीन युवकों को इस कदर नागवार गुजरी की उन्होंने जीत हीसिल करने वाले युवक की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक की पत्नी ने घटना की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घटना भिलाई के सिविक सेंटर स्थित भिलाई क्लब की है। सोमवार की रात सेक्टर 7 निवासी संजू पिल्ले भिलाई क्लब गया था। वहां अपने दोस्तों रचित सिंह, मैनक सिकदर तथा समीर सिंह के साथ स्नोकर खेल रहा था। खेल में लगातार होने से तीनों नाराज हो गए और संजू के साथ गला गलौच कर मारपीट कर दी। इस मारपीट में संजू को काफी चोटें आई। इस मारपीट की जानकारी संजू ने मोबाइल पर अपनी पत्नी निधि को दी। निधि ने क्लब पहुंच कर घायल पति को भिलाई के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। पत्नी निधि पिल्ले की शिकायत के आधार पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।