दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 9 एमएम की पिस्टल को बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। युवक के पास से पिस्टल के साथ ही एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। रुलर एएसपी लखन पटले को पथरिया ढ़ाबा (नंदनी) के पास एक युव को संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी। साथ ही यह जानकारी मिली थी कि युवक के पास पिस्टल है जिसे वह बेचने ग्राहक की लताश कर रहा है। एएसपी पटले के निर्देश पर नंदनी थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल जी. रवि, अलाउद्दीन शेख की टीम ने मौके की घेराबंदी कर युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में .ुवक ने अपना नाम खुर्सीपार निवासी बाबू सिंग (22 वर्ष) बताया। तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से 9 एमएम की पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी बाबू सिंग के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई की गई है। बाबू सिंग को यह पिस्टल व कारतूस कहां से हासिल हुआ था, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।