रायपुर (छत्तीसगढ़)। खम्हारडीह इलाके के भावना नगर में आरटीओ इंस्पेक्टर के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। चोरों ने पहले स्कूटी से रेकी की, फिर मौका देखकर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत डेढ़ लाख रुपए कैश पार कर दिए।
चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब आरटीओ इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने मायके से घर के कैमरे को चेक किया। इस दौरान CCTV कैमरा टूटा हुआ मिला। चोरी के शक पर वो फौरन अपने घर आई जहां घर का लॉक टूटा पड़ा था। समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है।

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में पदस्थ आरटीओ इंस्पेक्टर जितेंद्र भूषण की पत्नी तीज पर्व मनाने मायके गई थी। 17 सितंबर की देर रात करीब 2 बजे स्कूटी सवार 2 युवकों ने पहले आसपास के एरिया की रेकी की। फिर मौका पाते ही दीवार फांदकर अंदर घुस गए।
बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें रखा डेढ़ लाख कैश समेत सोने- चांदी के गहने लेकर भाग निकले। खम्हारडीह थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
