छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज पत्रवार्ता में की। घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव के लिए अधिसूचना 30 नवंबर को जारी की जाएगी। 21 दिसंबर को मतदान व 24 दिसंबर को गणना बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगरीय निकायों द्वारा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। नाम वापसी 9 दिसंबर हो सकेगी। मतदान 21 दिसंबर को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक होगा। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक किया जा सकेगा। 24 दिसंबर को गणना पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी।