सिक्ख समुदाय को सीएम का गुरूपर्व पर तोहफा, नि:शुल्क होगी करतारपुर यात्रा, सरकार वहन करेगी खर्चा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। श्री गुरु नानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व पर छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिक्ख समाज को तोहफा दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ से करतारपुर जाने वालें श्रद्धालुओं की रेल यात्रा का खर्चा सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने यह घोषणा नगर के स्टेशन रोड़ स्थित गुरुद्वारा में की है। प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने गुरु ग्रंथ साहेब के सामने मत्था टेका और सिक्ख समुदाय को प्रकाश पर्व की शुभकामनाए दी। साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि हाल ही भारत व पाकिस्तान सरकार की पहल करतारपुर कॉरीडोर खोला गया है। करतारपुर गुरुद्वारा से सिक्ख समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से करतारपुर यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के रेल यात्रा व्यय को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के ज्ञानी गहेल सिंघ की मौजूदगी में अध्यक्ष तरसेम सिंघ ढिल्लो तथा सचिव अरमिंदर सिंघ खुराना ने उन्हें सरोपा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

You cannot copy content of this page