दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अमृत मिशन योजना के कारण खेल मैदानों का बदहाल स्थिति पर शहर विधायक ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार में उपयोग आने वालें पाइपों को डम्प कर मैदान में रखे जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है। पाइप के वजन के कारण मैदान में गड्ढ़े हो गए है, जिसके कारण इसका उपयोग खेलकूद के लिए नहीं हो पा रहा है। साथ ही इन गड्ढ़ों में पानी भरने से क्षेत्र में संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना भी बन रही है। उन्होंने शहर के खेल मैदानों को व्यवस्थित करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए है।
विधायक अरूण वोरा को यह नजारा विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो का भूमिपूजन के लिए पहुंचने पर दिखा। विधायक बोरसी क्षेत्र में 53 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने इस समस्या से उन्हें अवगत कराया। इसके अलावा विधायक ने विद्युत नगर में 15 लाख की लागत से उद्यान निर्माण, तकियापारा व लुचकीपारा में सीसी रोड, साइंस कॉलेज में पाथवे निर्माण के कार्यो का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान विधायक के साथ पार्षद अब्दुल गनी, प्रेमलता साहू, राजेश शर्मा, भास्कर कुण्डले, अनुभूति भाखरे, पोषण साहू, राजेश नायक, वंदना दुबे, रश्मि शर्मा, मंजरी दुबे, राजेश चंद्राकर, योगेश साहू, हरिश नायर आदि उपस्थित थे।