खाना पहुंचाने गई किशोरी के साथ जबरदस्ती, युवक को जिंदगी भर के कारावास की सजा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। खाना पहुंचाने गई नाबालिग के साथ जबरदस्ती किए जाने के मामले पॉक्सो स्पेशल कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया है। आरोपी युवक को जीवन पर्यंत के कारावास से दंडित किया गया है। यह फैसला फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट), अपर सत्र न्यायाधीश मधु तिवारी की अदालत में बुधवार को सुनाया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक सतीश वर्मा ने पैरवी की थी।

कोर्ट ने आरोपी कोंदा उर्फ हेमलाल गायकवाड़ पिता मिलन गायकवाड (35 वर्ष) निवासी ग्राम जेवरी, थाना बेमेतरा, जिला बेमेतरा को आजीवन सश्रम कारावास, जिसका अभिप्राय शेष प्राकृत जीवनकाल का कारावास (मृत्युपर्यन्त) व अर्थदंड से दंडित करने का निर्णय पारित किया। इस मामले में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक सतीश वर्मा ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि इस  मामले को लेकर बेमेतरा थाना में 17 मई 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पीड़िता के अनुसार वह आरोपी के यहां खाना पहुंचाने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने दुष्कर्म किया। थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से 13 साक्षियों व अभियुक्त की ओर से बचाव में एक बचाव साक्ष्य का कथन कराया गया।