जांजगीर-चांपा : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्वीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित कुल बैंक, संबंधित ब्रांच, एटीएम और बिजनेस करसपॉडेंट की संख्या की जानकारी लेते हुए आगामी वित्तीय वर्ष से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य आवश्यक स्थलों में बैंकिंग लिटरेसी और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में सभी बैंक के ब्रांच में एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसानों की संख्या अधिक है इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले के बड़े किसानों सहित प्रगतिशील किसानों को कृषि के क्षेत्र में मशीनरी आदि आवश्यकताओं के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन दिलाए जाने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के किसान जितना ज्यादा लाभान्वित होंगे बैंक भी उससे लाभान्वित होगा। बैठक में कलेक्टर ने समस्त शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोन दिए जाने के निर्देश दिए हैं।डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने बैंकर्स तथा सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के इंडस्ट्री तथा माइनिंग साइट्स में कार्यरत मजदूरों को शासन द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने तथा अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक करने कहा। कलेक्टर ने बैंकिंग सेक्टर के साइबर फ्रॉड जैसे समस्याओं से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने कहा। उन्होंने आरबीआई के गाइडलाइन अनुसार आधारभूत जानकारियों को पोस्टर, बैनर के माध्यम से सभी बैंक व अन्य आवश्यक स्थलों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को शासकीय योजनाओं से संबंधित खातों का त्वरित गति से आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिए हैं।