दुर्ग निगम ने जारी किया अन्य क्षेत्र का जन्म प्रमाण पत्र, एचओ से मांगा गया जवाब, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी सेवा समाप्त

राजनांदगांव जिले में जन्म लिए शिशु का दुर्ग निगम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले का खुलासा होने पर निगम कमीश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब तलब किया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर चिप्स टेक्निकल मैनेजर को धमकाए जाने के मामले में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अन्य क्षेत्र में जन्म लिए शिशु का दुर्ग निगम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामना आया है। ई-डिस्ट्रीक्ट पोर्टल से की जांच से इस का खुलासा हुआ था। दुर्ग निगम द्वारा राजनांदगांव जिला में जन्म लिये शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जारी कर दिया गया था। आपको बता दे कि संबंधित निकाय द्वारा अपने सीमा क्षेत्र में ही जन्म लिए शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का नियम है। खुसाला होने पर दुर्ग निगम से नियम विरुद्ध जारी हुए जन्म प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम कमीश्नर इंद्रजीत बर्मन ने स्वास्थ्य अधिकारी उमेश मिश्रा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिवस के अंदर इस नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर एकतरफा निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी भी नोटिस में दी गई है।
इसके अलावा इस मामले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर दामनी भूवाल द्वारा अपने अधिकारों का दुरोपयोग किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। महिला कंप्यूटर ऑपरेटर भूवाल पर अन्य व्यक्ति के साथ जाकर चिप्स टेक्नीकल मैनेजर के साथ बद्सलूकी करने और धमकाए जाने का आरोप लगा है। इस मुद्दे पर निगम कमीश्नर ने दामनी भूवाल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्ति की चेतावनी दी है।