यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होगा फरवरी में, जानिए कब होगी परीक्षा

देश में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित अन्य अधिकारी पद की रिक्तियों को भरा जाता है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है।

नई दिल्ली। आयोग द्वारा यूपीएससी, सिविल सर्विस एक्जाम का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च निर्धारित की गई है। प्री परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विसेज के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाएगी, दूसरे चरण में मेन परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा।
प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स एक्जाम) में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते है। मुख्य परीक्षा (मेन एक्जाम) को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किए जाते है। मुख्य परीक्षा 1750 अंकों तथा इंटरव्यू 275 अंक का होता है। इनके आधार पर प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के उम्मीदवार का चयन किया जाता है। आपको बता दें कि प्रारंभिक के अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है।

You cannot copy content of this page