
रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में ई-टेंडरिंग प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। अब राज्य में सभी कामों के टेंडर मेन्युअली निकलेगें। मुख्यमंत्री भूपेश सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय की जानकारी रविवार को खाद्य मंत्री अमर जीत भगत ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थानीय कंपनियों को अधिक काम देने के लिए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बाहर की कंपनियां ई-टेंडरिंग प्रकिया के माध्यम से टेंडर दाखिल कर देते थी और काम भी हासिल कर लेती थी और काम को आधा-अधूरा छोड़ भुगतान प्राप्त कर चली जाती थी। इसके अलावा उनके काम में गुणवत्ता भी नहीं रहती थी। बाहरी कंपनियों की दखलंदाजी से छत्तीसगढ़ की कंपनियां राज्य में काम हालिस करने से वंचित रह जाती थी। वहीं राज्य का पैसा भी बाहर चला जाता था। इन सब स्थितियों को देखते हुए साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों को अधिक काम के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

It’s good decistion
Nice jop