गौठान दिवस मनाया जाएगा गोर्वधन पूजा के दिन, गौवंशों की होगी पूजा अर्चना, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

दीपावली के दूसरे दिन मनाए जाने वाली वाली गोर्वधन पूजा के दिन राज्य में गौठान दिवस मनाया जाएगा। सरकार की सुराजी गांव योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों में परम्परागत पूजा-अर्जना की जाएगी।इस संबंध में कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

रायपुर। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी में कहा गया है कि सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांवों में गौठान निर्मित किए गए हैं, जहां गौवंश प्रतिदिन आते है। इन गौठानों में गोर्वधन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जाएगा। यहां परम्परागत पूजा-अर्जना की जाएगी। इसके अतिरिक्त गौठान दिवस के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करने और गौैठान सेवा समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार गौठान दिवस में सौंपे जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। गौठान समिति के बैंकों में तत्काल खाता खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नवम्बर माह से इन खातों में आबंटन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया स्थापित हो सके।
महिला स्व-सहायता समूहों को जो गौठान में कार्य करते हैं और जो भविष्य में गौठान सेवा समिति के साथ गौठान कार्यों का संपादन करेंगे, इन सभी स्व-सहायता समूहों की सहभागिता भी गौठान दिवस के कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने जिलों के सभी गौठान सेवा समिति के सदस्यों के नाम और खातों की जानकारी 10 नवम्बर तक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि नवीन गौठान चयनित और स्वीकृत हो तो उनका भूमि-पूजन भी पंचायत एवं ग्राम के समक्ष गौठान दिवस पर कराया जाएगा।

You cannot copy content of this page