दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुकान से सांड को भगाने को लेकर दो प्याज कारोबारियों के परिवार आपस में भिड गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामला सुपेला क्षेत्र के लक्ष्मी नगर मार्केट का है। यहां आलू-प्याज का कारोबार करने वाले वासुदेव साव (60 वर्ष) की दुकान में एक सांड आ गया थौ। जिसे डंडा मारकर भगाने पर वह पास की अन्य दुकान के सामने चला गया। सांड का दुकान के सामने आना दुकान संचालक कृष्णाचंद मौर्य को नगवार गुजरा और वह अपने बेटों संदीप व प्रदीप के साथ वासुदेव की दुकान पर जा पहुंचा और विवाद करने लगा। विवाद के दौरान बाप बेटों ने मिलकर वासुदेव व उसके बेटे कुंदन व चंदन की गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पिटाई कर दी। वहीं कृष्णातंद मौर्य के बेटे संदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कचरा फेकने के विवाद पर साव परिवार के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने रपट के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ दफा 294. 323, 506 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।