एयर फोर्स डे पर 8 अक्टूबर को फ्रांस में होगी राफेल फाइटर प्लेन की डिलीवरी, तेजस के बाद अब राफेल भी उड़ाएगें राजनाथ सिंह

एयर फोर्स डे पर फ्रांस लडाकू विमान राफेल की डिलीवरी करने जा रहा है। डिलीवरी एयर फोर्स डे 8 अक्टूबर को फ्रांस में ही की जाएगी। वायुसेना के अधिकारी रक्षा मंत्री के साथ फ्रांस में राफेल फाइटर प्लेन की डिलिवरी प्राप्त करेंगे। आपको बता दे कि 8 अक्टूबर को अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी (दशहरा) भी है। इस जंगी प्लेन को लाने राजनाथ सिंह स्वयं फ्रांस जा रहे हैं। राफेल की डिलीवरी मिलने के बाद इस फाइटर प्लेन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उड़ाएगें। इससे पहले राजनाथ सिंह ने हाल ही में 19 सितंबर को स्वदेशी लडाकू विमान तेजस को उडाया था।

नई दिल्ली। लडाकू जेट विमान राफेल की फ्रांस में आठ अक्टूबर को एयर फोर्स डे के दिन डिलीवरी किया जाना निर्धारित है। राफेेल को लाने के लिए रक्षाा मंत्री स्वयंं फ्रांंस जा रहे हैं। डिलीवरी के बाद इस विमान को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उडाए जाने की चर्चा है। पिछले माह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में बने लड़ाकू विमान तेजस में एलएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। वे इस उड़ान के साथ इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने थे। तेजस विमान को तीन साल पहले ही वायु सेना में शामिल किया गया है। अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे एचएएल ने तैयार किया है।
एचएएल को मिला 45 हजार करोड़ का ठेका
एचएएल को 83 तेजस विमानों के लिए 45 हजार करोड़ रुपये का ठेका मिला है। भारत के स्वदेशी और हल्के लड़ाकू विमान तेजस में वे सारी खूबियां हैं जो दुश्मन को हराने की पूरी ताकत रखता हैं। ये एक हल्का फाइटर प्लेन है, इसलिए इससे दुश्मन पर वार करना भी आसान हो जाता है। तेजस चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को कड़ी टक्कर दे रहा है।

You cannot copy content of this page