बाइक पर अश्लील हरकत करते हुए स्टंट करने वाला प्रेमी जोड़ा पकड़ाया, पुलिस ने दोस्तों पर भी की कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्टील सिटी भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर युवक-युवती द्वारा बाइक पर अश्लील हरकत के साथ स्टंट करने वाला जोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस जोड़े के साथ उनके दोस्त प्रेमी युगल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टंटबाज तक पहुंचने में पुलिस को युवती की एक्टिवा का नंबर सहायक रहा। इस मामले को लेकर पुलिस ने आज ग्लोब चौक पर सीन का रिक्रिएशन भी किया। इस दौरान पुलिस द्वारा जब्त की गई बाइक चोरी का होना पाया गया है। यह बाइक एक साल पहले राजनांदगांव से चोरी हुई थी।

बता दें कि 21 जनवरी को एक युवक बिना नंबर की मोटर सायकल सूजूकी मे एक युवती को मोटर सायकल की टंकी पर बैठा कर अश्लील हरकत करते हुये अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस की जानकारी में यह मामला आया। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इन युवक –युवतीयो की पतासाजी करने का निर्देश दिए। एएसपी सिटी संजय ध्रुव , सीएसपी भिलाई नगर निखिल अशोक रखेजा एवं डीएसपी क्राईम के.के. वाजपयी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेश कुमार साहु , निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यु. के नेतृतव मे टीम गठित कर युवक –युवतीयो की पता साजी की जा रही थी।

बाइक पर नंबर नहीं होने की वजह से पुलिस को पतासाजी करने में परेशानी हो रही थी। वायरल वीडियो का सुक्षम्ता से अवलोकन करने पर बाइक के सामनान्तर एक अन्य वाहन एक्टिवा मे युवक युवती सवार है जो बाइक सवार युवक युवतीयो से बातचीत कर रहे थे। इस एक्टिवा पर नंबर दर्ज था। जिसके आधार पर एक्टिवा की  पतासाजी शुरू की गई। इसी दौरान जवाहर नगर मे उक्त वाहनो की मौजूदगी की जानकारी मिली। तलाश करने पर एक घर के बाहर एक्टिवा क्रं. सी जी 07 सी एफ 0919 नीले रंग की खडी दिखाई दी।

मकान मे जाकर पूछताछ करने पर भूतल मे दो लडकीयो का किराये पर रहने की जानकारी प्राप्त हुई । एक्टीवा भी इन्ही युवतियों का होना पाया गया।  युवतियों से पूछताछ करने पर एक्टीवा मे अपने दोस्त उदय सिंह व बाइक पर दोस्त जावेद के साथ जंयन्ती स्टेडियम मे  जाना वहां से वापसी के दौरान इस स्टंट को अंजाम देना स्वीकार किया। जिससे इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन सुजूकी जिकसर एवं एक्टिवा वाहन बरामद किया गया । दो युवक एवं दो युवतीयो को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।