प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, छत्तीसगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन

नई दिल्ल। केंद्र सरकार के रोजगार मेले के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के आरंग स्थित ग्राम भिलाई के सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेला आयोजित किया गया।

छत्तीसगढ़ में 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र
आरंग में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी) तोखन साहू ने 450 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस कार्यक्रम में अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सीआरपीएफ अपर महानिदेशक अमित कुमार और डीआईजी अजय सिंह भी मौजूद रहे।

तोखन साहू ने सरकारी नौकरियों में चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेला, किसान मेला और आवास मेला जैसी योजनाओं के माध्यम से देशभर में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, उसे पूरा करना हम सबकी प्राथमिकता है।

छत्तीसगढ़ में खुशहाली का माहौल
तोखन साहू ने भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें 10 में से 10 अंक दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली का माहौल है। किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदकर ₹3,100 का भुगतान किया जा रहा है। साथ ही, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता प्रदान की जा रही है।

प्रधानमंत्री की गारंटी पर भरोसा
तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जा रहा है। युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित समर्थन मूल्य और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *