राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला तथा मैथेमेटिक्स क्विज का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. एचके पाठक कुलपति, भारती विश्व विद्यालय दुर्ग ने कहा कि गणित का दर्शन प्लेटो अरस्तू से लेकर वर्तमान समय के कैंटर लाप्लास न्यूटन आदि वैज्ञानिकों ने अपनी तरह से परिभाषित किया है और गणित जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह आधुनिक कम्प्युटर विज्ञान हो चाहे कास्मोलॉजी हो सभी जगह प्रयुक्त होता है। उन्होंने विस्तार से गणितीय संक्रियाओं को हल करके छात्राओं को ब्यूटी ऑफ मैथेमेक्सि की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि एचके पाठक राजनांदगांव की प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा राजनांदगांव में हुई है तथा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित 50 पुस्तकें गणित विषय पर लिखी है। इसके अलावा उनके 250 शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है तथा अनेकों विद्यार्थियों को उनके मार्गदर्शन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि मैथेमेटिक्स क्विज में सभी सफल छात्राओं को में बधाई देता हूँ और आगे आने वाली अन्य परीक्षाओं की तैयारी हेतु भी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि छात्राएं इसी उत्साह के साथ अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी करती रहे, जिससे उनका व्यक्तित्व विकास होगा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. शबनम खान, विभागाध्यक्ष गणित, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव ने विस्तार से श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रा मोनिका साहू, खिलेश साहू, क्षमा साहू आदि ने भी गणित दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मैथेमेटिक्स क्विज के लिखित परीक्षा में बीएससी की सभी छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 7 छात्राओं को मौखिक क्विज हेतु चयनित किया गया।
इन छात्राओं के बीच मौखिक क्विज के आधार पर प्रथम स्थान कु. दीप्ती साहू, बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान कु. ज्ञानेश्वरी साहू, बीएससी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान कु. दीपशिखा वर्मा बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। इन छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह तथा प्रथम. 2100 रूपये, द्वितीय 1100 रूपये, तृतीय 500 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. बसंत सोनबेर तथा आभार प्रदर्शन आलोक जोशी ने किया और तकनीकि सहयोग रेवतीरमन साहू ने किया।