स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन पर छतीसगढ मंच करेगा सुनहरी यादें का आयोजन

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के 90 वें जन्म दिवस पर नगर के पुराना बस स्टैंड में सुनहरी यादें कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले 1 अक्टूबर को आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में शहर के गायक कलाकार लता जी के गीतों पर अपनी स्वर लहरियां बिखेरेंगे।

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत  व दिनेश जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम लता जी के 90 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता जी के गाए सुपरहिट नगमे की प्रस्तुति स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा दी जाएगी ।  कार्यक्रम का संचालन तुलसी सोनी करेंगे। संगीतमय कार्यक्रम सुनहरी यादें में शहर की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव,कृति बक्शी,, जुली दत्ता, डॉ मानसी गुलाटी अपनी गायकी का जलवा दिखाएंगे । इसके अलावा शहर के उभरते गायक हेमंत साहू, हरीश सोनी , प्रशांत श्रीवास्तव, तुलसी सोनी, रमन सिंह, एस एम वी गुरुनाथ, आलोक नारंग, संजय दुबे भी अपनी प्रस्तुति देंगे । बेहतर प्रस्तुति के लिए कलाकारों द्वारा रिहर्सल प्रारंभ कर दी है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संरक्षक प्रवीण भाई आडतिया, चंद्रिका दत्त चंद्राकर ,विवेक मिश्रा ,पार्षद हामिद खोखर, विजय दुबे , राजेश जैन सराफ, हाजी मिर्जा साजिद बेग का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है । इसके अलावा दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, संजय दुबे, विमल तिवारी, हैदर भाई, समी भाई, नारायण श्रीवास्तव, अबरार पुवार, अमित मिश्रा का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है ।
दुर्गा तांडव व थाली नृत्य होगा कार्यक्रम का आकर्षण
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि शहर की प्रसिद्ध नृत्यांगना लिसा राजपूत द्वारा भरतनाट्यम के माध्यम से दुर्गा तांडव एवं थाली पर नृत्य प्रस्तुत करेंगी । शहर के प्रसिद्ध सेक्सओफोनिस्ट अनिल केमें लता जी के गाये नगमे को सेक्सोफोन के माध्यम से प्रस्तुति देंगे।