सेना प्रमुख बिपिन रावत को आज मिलेगी स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष पद की कमान

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के चेयरमैन पद को सम्हालेगे। कमेटी में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख शामिल हैं। सबसे वरिष्ठ सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का प्रावधान है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत निवर्तमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के स्थान पर  चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष पद को ग्रहण करेंगे। एयर चीफ मार्शल धनोआ महीने के अंत में रिटायर होने वाले हैं।

नई दिल्ली। चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) अध्यक्ष को थल सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने का काम सौंपा गया है। एयर चीफ मार्शल धनोआ ने 29 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से सीओएससी के अध्यक्ष का पदभार संभाला था। अब इस पद की जिम्मेदारी शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सम्हालने जा रहे है। जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। उनके पास पिछले तीन दशकों में भारतीय सेना में युद्ध क्षेत्रों सहित विभिन्न स्तरों पर सेवा देने का अनुभव है। सेना प्रमुख बनने से पहले, उन्होंने एलओसी पर पाकिस्तान, एलएसी पर चीन के साथ और पूर्वोत्तर में कई क्षेत्रों में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभालने का अनुभव है।