गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 17850 के नीचे

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (11 जनवरी 2023) को हरे निशान में बाजार की शुरुआत होते ही दबाव दिखने लगा और सेंसेक्स 200 अंकों तक फिसलता नजर आया। बुधवार को सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर 60134, निफ्टी 10 अंक ऊपर 17924 और बैंक निफ्टी 42071 के लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की गिरावट दिखी। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजी और मारुति जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है।

एयरटेल के शेयरों में 3% की गिरावट दिख रही है वहीं दूसरी ओर अदाणी विल्मार के शेयरों में 3% का उछाल है।रेटिंग एजेंसी जेपी मॉर्गन ने भारती एयरटेल को ओवरवेट से अंडरपरफॉर्म कैटेगरी में डाउनग्रेड कर दिया है।

इसके टार्गेट प्राइस को भी पहले के 860 रुपये से घटाकर 710 रुपये कर दिया गया। रेटिंग में कमजोरी के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दिख रही है। हालांकि जेफरीज ने इसमें होल्ड की सलाह दी है पर टारगेट 855 रुपए से घटाकर 850 रुपए कर दिया है।  

You cannot copy content of this page