निगम प्रशासन की अनदेखी से नगर के पद्मनाभपुर क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए उपयोग किए जाने वाला संपवेल धसक गया। लगभग 45 वर्ष पुराने इस संपवेल के धसके से पद्मनाभपुर क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित हो गई है। निगम ने दावा किया है कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर्स के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। वहीं 24 एमएलडी प्लांट के कांटेक्टर सीएम मशीन में शार्टसर्किट होने से शहर की जलापूर्ति बाधित हो गई।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पद्मनाभपुर के वार्ड क्र. 45 व 46 में हाउसिंग बोर्ड कार्यालय स्थित निगम के संपवेल से पानी की आरूर्ति की जाती है। यह संपवेल 45 वर्ष पुराना है। निगम द्वारा रखरखाव के प्रति बरती गई लापरवाही से सोमवार को यह संपवेल धसक गया। इस संपवेल से पम्प हाउस नं. 1 में पानी की सप्लाई की जाती थी। इसके चलते क्षेत्र में स्थित पानी सप्लाई के लिए उपयोग में आने वाली टंकी में पानी नहीं भर पाया गया और पद्मनाभपुर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। पानी की आपूर्ति को व्यवस्थित करने के लिए महापौर चंद्रिका चंद्राकर, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने निगम अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। साथ ही व्यवस्था होने तक क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करने कहा है।
24 एमएलडी प्लांट में लगा कांटेक्टर
इसके अलावा नगर निगम के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के कान्टेक्टर सीएम मशीन में शॉट सर्किट हो गया था। जिसके चलते रविवार की शाम से शहर में जलापूर्ति बाधित रही। सोमवार की प्रात: से ही कान्टेक्टर सीएम मशीन को बदलने का कार्य किया गया। जिसके बद शहर की पानी सप्लाई की व्यवस्था मंगलवार से ठीक हो जाने का दावा निगम प्रशासन ने किया है।