छत्तीसगढ़ मंच का आयोजन, सुरमयी शाम में अर्पिता, पूर्वा , कृति की गायकी ने किया मंत्रमुग्ध

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले जी के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले 8 सितंबर को पुराना बस स्टैंड में  संगीतमय आयोजन सुरमयी शाम का यादगार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक अरुण वोरा थे। अर्पिता कर ,राकेश शर्मा, प्रवीण भाई आडतिया ,डॉ मानसी गुलाटी, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, विवेक मिश्रा ,रमन सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि तुलसी सोनी के सफल संचालन में मंच द्वारा आयोजित सुरमयी शाम को शहरवासियों ने काफी सराहा कार्यक्रम में  विशेष आमंत्रित इंडियन आईडल फेम अर्पिता कर ने अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया उन्होंने आइए मेहरबां एवं जवानी जानेमन गीतों की शानदार प्रस्तुति दी । इसी तरह छत्तीसगढ़ शान से नवाजी गई गायिका शहर की पूर्वा श्रीवास्तव ने ओ मेरी सोना रे ,आओ हुजूर ,पिया तू अब तो आजा, रात अकेली है एवं अन्य गीतों से लोगों को तालियां बजाने मजबूर कर दिया। दुर्गआइडल की जूनियर विजेता शहर की लाडली  कृति बक्शी ने भी अपनी गायकी से खूब रंग जमाया उन्होंने झुमका गिरा रे,परदे में रहने दो , जीते हैं जहां से दम मारो दम गीत गाकर लोगों से खूब वाहवाही बटोरी। दुर्ग आइडल की सीनियर विजेता सुभदा श्री ने अपनी गायकी से हंगामा मचा दिया  उन्होंने हंगामा हो गया गीत की प्रस्तुति दी पूर्वा व कृति ने युगल गीत ओ पिया दिल दिया बड़े नाज से, हंसता हुआ नूरानी चेहरा की शानदार युगल प्रस्तुति दी। डॉ मानसी गुलाटी ने फिल्म उमराव जान की गजल सुनाई । गायक हेमंत साहू व हरीश सोनी ने शानदार युगल गीत सात अजूबे इस दुनिया में ये दोस्ती एवम रमन सिंह ने कभी-कभी मेरे दिल में गीत गाकर स्वर्गीय खय्याम को श्रद्धांजलि दी। सिंगर के गुरुनाथ ने  चला जाता हूं किसी की धुन में तथा संचालक तुलसी सोनी ने राह बनी खुद मंजिल गाकर उपस्थित श्रोताओं का दिल जीता।
लिसा ,अनिल एवं प्रवीण, रमन ने किया मोहक प्रदर्शन
सुरमयी शाम में शहर की प्रख्यात नृत्यांगना लीसा राजपूत ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने नित्य से लोगों का मन मोह लिया उनके सम्मान में उपस्थित श्रोताओं ने अपनी जगह खड़े होकर खूब तालियां बजायी । इसी तरह प्रसिद्ध सेक्सोफोन वादक अनिल केमे ने भी सेक्सोफोन के माध्यम से आओ ना गले लगाओ ना ,दुनिया में लोगों को गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी । इसी तरह शहर के प्रख्यात चित्रकार प्रवीण वासनिक एवं रमन सिंह ने लाइव पेंटिंग का प्रदर्शन करते हुए आशा भोसले जी के चित्र बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया व सराहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिनेश जैन, रमन सिंह,  तुलसी सोनी, विजय दुबे, हेमंत साहू, राजेश जैन सराफ, हाजी मिर्जा साजिद बैग, हैदर भाई, संजय दुबे, अबरार पुवार, विमल तिवारी, रमेश पांडे, जितेंद्र तिवारी, शिवाकांत तिवारी सनी भाई का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर भिलाई से पधारे काके भाई ,बी डी निजामी, दुर्ग थाना स्टाफ के यशवंत श्रीवास्तव, वीरू यादव ,संतोष पांडे तथा रचना बक्शी, मधुलिका चरण , राजेन्द्र रामटेके, प्रमोद राजपूत सहित संगीत प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सोनी व आभार प्रदर्शन दिनेश जैन ने किया ।

You cannot copy content of this page