दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत तीन दिव्यांग दंपत्तियों को मिला प्रोत्साहन राशि का चेक

रायपुर (छत्तीसगढ़)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आज तीन दिव्यांग दंपतियों को कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो दिव्यांगजन दंपत्तियों को पृथक-पृथक 50 हजार रूपये एवं एक दिव्यांगजन दंपत्ति को एक लाख रूपये सहित कुल दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। जिन हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया है उसमें देवेन्द्र कुमार साहू एवं कविता साहू, लिकेश्वर जांगड़े एवं अंजु जांगड़े और ईश्वर सोनवानी एवं राधिका पात्रे शामिल है।