डिजिटल मिडिया की आड़ में कारोबारियों से वसूली, युवती को जरिया बनाकर करते थे ब्लेकमेल, 6 गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। डिजिटल मिडिया की धौंस दिखाकर युवती के जरिए रायपुर के कुछ कारोबारियों को ब्लैकमेल कर रकम की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी सबसे पहले युवती को कारोबारी के पास भेजते थे, जिसके बाद युवती कारोबारी के साथ अश्लील हरकत करने लगती थी। इसी दौरान गिरोह के सदस्य मिडिया कर्मी बनकर कैमरा और आईडी लेकर मौके पर पहुंच जाते थे और विडियो शूटिंग कर न्यूज में वायरल करने की धमकी देकर कारोबारी को ब्लेकमेल कर रकम वसूला प्रारंभ कर देते थे। प्रारंभिक पडताल में शहर के चार कारोबारियों को इस गिरोह द्वारा शिकार बनाएं जाने की जानकारी पुलिस के सामने आई है। गिरोह में शामिल युवती सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। एक अन्य आरोपी युवती की तलाश की जा रही है।

इस आपराधिक साजिश का खुलासा टिकरापारा निवासी ब्लेकमेल का शिकार हुए व्यक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत किए जाने पर हुआ। गिरोह का शिकार बना व्यक्ति संजय नगर का अपना मकान बेचना चाहता था। एक युवती ग्राहक बनकर उसके पास गई। कारोबारी घर पर अकेला था, लड़की ने कहा मुझे पानी पीना है। पानी लाने कारोबारी अंदर गया इतने में लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए और कारोबारी के साथ आपत्ति जनक हरकतें करने लगीं। इसी दौरान कैमरा, किसी न्यूज चैनल में इस्तेमाल होने जैसा माइक आईडी लेकर युवक घर में घुस आए। वीडियो बनाने लगे और व्यक्ति से वीडियो न्यूज मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग करने लगे। डरा धमकाकर 1 लाख 25 हजार रुपए की वसूली कर ली। इसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल कर और रुपयों की मांग करते रहे। परेशान व्यक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत की गई।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया।

पुलिस को टिकरापारा के व्यक्ति ने रुपए लेने वाले युवकों के बारे में जानकारी दी। जिसके आधार पर ब्लेकमेलिंग मे शामिल युवती पूजा मजूमदार के साथ प्रमोद मजूमदार, तारक विश्वास, सुल्तान अंसारी मौलाना, खेमचंद एवं संजय चौहान को गिरफ्तार किया। इनकी एक और साथी युवती का नाम इशरत बानों उर्फ खूशबू साहू फरार है। पुलिस की जांच में पता चला है कि खेमचंद कौशिक खुद को कुछ चैनलों का को-ऑर्डिनेटर बताता था, इसका साथी आरोपी संजय चौहान उर्फ सोनू चैनल में कैमरा मैन की भूमिका में था।