दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रिटायर्ड अधिकारी को उनके बच्चों का सहपाठी होने का झांसा देकर पारिवारिक संबंध बना ठगी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 120 (बी) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति को हम भी आपके ही बच्चे है, कह कर एक करोड़ 20 लाख 99 हजार 93 रूपए की बड़ी रकम का चूना लगाया है।
इस मामले की शिकायत 19 सितंबर को मोहन नगर थाना में दीपक नगर ग्रीन बिटल रेसिडेंस निवासी अभय गावडे (67 वर्ष) ने दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वह पीएचई विभाग (मैकेनिकल) कर्वधा से वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसी दरम्यान उनसे व उनकी पत्नी से प्रदीप यादव और उसकी चचेरी बहन शशि यादव ने उनके बच्चों का क्लासमेट होने का हवाला देते हुए संबंध बनाना प्रारंभ कर दिया। प्रायः घर आना-जाना शुरू किया और दोनों हम भी आपके बच्चे ही है कहकर व्यवाहारिक संबंध स्थापित कर विश्वास अर्जित करते रहे। इसी दौरान उन्होंने भिन्न-भिन्न कारण बताते हुए योजनाबऋ तरीको से अलग-अलग तिथियों में कुल 1,20,99,093 रु. (एक करोड़ बीस लाख निन्यानवे हजार तिरानवे रूपये) की रकम बुजुर्ग दंपति से हड़प ली गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश दिए गए। एएसपी (सिटी) संजय ध्रुव, सीएसपी वैभव बैंकर, डीएसपी (क्राईम) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की गई।
वहीं ठगी की घटना को अंजाम देकर आरोपी शशि यादव एवं प्रदीप यादव फरार हो गये थे। टीम द्वारा प्रार्थी के रकम जिन खातों में ट्रांसफर किये गये थे उन बैंक खातों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। आरोपियों कि पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु सभी प्रयास किये जा रहे थे, आरोपी प्रदीप यादव व शशि यादव अपनी पहचान छिपाकर लगातार अपने ठिकानों को परिवर्तित कर रहे है। तकनीकी विष्लेषण से आरोपियों की उपस्थिति दुर्ग में ही होना पता चला। टीम द्वारा घेराबंदी कर कैलाश नगर निवासी आरोपी प्रदीप यादव (27 वर्ष) एवं हुडको निवासी आरोपिया शषि यादव (31 वर्ष) को पकड़ में लिया गया। आरोपी प्रदीप यादव की निशानदेही पर 03 नग एटीएम कार्ड, 01 मोबाईल एवं आरोपी शशि यादव की निशानदेही पर पेन कार्ड, एटीएम एवं पासबुक बरामद किया गया।
आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेने में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर बंजीर, कांस्टेबल जावेद खान, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती, कोमल राजपूत, नरेन्द्र सहारे, विक्रांत यदु एवं थाना मोहन नगर से एसआई शिशुपाल चन्द्रवंशी की विशेष भूमिका रही।