गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिको का सम्मान : नगपुरा में कल होगा समेल्लन का आयोजन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साईं मंदिर के सामने पँचवन ग्राम नगपुरा में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का समेल्लन व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कल सुबह 10 बजे से आयोजित इस समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का सम्मान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (ग्रामीण) जिला दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत महिलाएं जिन्होंने पारिवारिक व सामाजिक आयामो मे उल्लेखनीय व सराहनीय योगदान दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दोनो ही विभाग की रीढ़ है इनके प्रयास से ही महिलाओं और कुपोषित बच्चे में तेजी से विकास हो रहा है। सरकार की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की लगभग 500 आगंबआंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मंत्री साहू द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग (ग्रामीण) के विधायक ताम्रध्वज साहू होंगें। अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव , विशेष अतिथि केश शिल्प बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नंद कुमार सेन , माटी कला बोर्ड अध्यक्ष बालम चक्रधारी, श्रम कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, कृषि मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू ,जिला पंचायत कृषिसभा योगिता चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड,सरपँच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, समाज सेवी हर्ष साहू, सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंन्द्र यादव ,जनपद सदस्य सरस्वती सेन,सरपँच ग्राम पंचायत नगपुरा सहित महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।