दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अमलेश्वर (पाटन) के बाजार में आज गुरुवार की दोपहर घटित लूट व हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों के पुलिस ने फोटो व सीसीटीवी फुटेज जारी किए है। सीसीटीवी से निकाले गए फोटो में आरोपियों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पहचान छुपाने का प्रयास नहीं किया है। जिससे लगता है कि आरोपी स्थानीय निवासी नहीं है। वहीं आरोपियों ने इस वारदात को पिस्तौल की नोक पर अंजाम दिया था, इसका खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ है। आरोपियों में से एक का हाथ कोहनी के नीचे से कटा हुआ नजर आ रहा है। पड़ताल में पुलिस को लावारिस हालत में एक बाइक मिली है। जिस पर झारखंड आरटीओ से जारी जेएच 12 एन 2701 नंबर प्लेट लगी हुई है।
बता दें कि गुरुवार की दोपहर अमलेश्वर के तिरंगा चौक पर स्थित समृद्धि ज्वेलरी शाप में लूट की वारदात हो गई। आरोपियों द्वारा चलाई गई गोलियों से घायल दुकान संचालक सुरेंद्र सोनी (52 वर्ष) को रायपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रवाना किया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। घटना में शामिल दोनों ही आरोपी पिस्तौल से लैस थे।
पुलिस के हाथ लगे दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो युवक पैदल दुकान में घुसते दिख रहे हैं। कुछ देर तक खरीदारी का बहाना करने के बाद युवक संचालक पर हमला कर देते हैं और पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोली चलाने लगते है। फुटेज में दिख रहा है कि संचालक के गोली लगने से नीचे गिरने के बाद एक युवक संचालक के गले को पैर से दबा देता है। संचालक के बेहोश होने के बाद लूट की घटना को अंजाम देते हैं। आरोपी दुकान में रखें कैरीबैग में ही सोने-चांदी के जेवरात भर कर चंपत हो जाते हैं।
फुटेज में एक आरोपी सफेद टीशर्ट तथा दूसरा प्रिंटेड काले रंग की टी-शर्ट पहने हुआ नजर आ रहा है। आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच नजर आ रही है। वारदात के बाद आरोपी आराम से लूट का सामान थैलों में लेकर दुकान से निकलते नजर आ रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद धमतरी की ओर फरार हुए हैं।