रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात अभियान के तहत पामगढ़ विधानसभा के कोनारगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से रू-ब-रू मुलाकात कर सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के दौरान कोनारगढ़ के उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से ओपीडी, आईपीडी एवं उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने यहां इलाज कराने आए लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आम का पौधा लगाया। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने भी आम का पौधा रोपण किया। यहां कक्षा 5वीं के छात्र आरव सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उपहार स्वरूप आदर्श गौठान का मॉडल भेंट किया।
उप-स्वास्थ्य केंद्र कोनारगढ़ के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम प्रसाद ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 2012-2013 में हुई है। अस्पताल में 03 कर्मचारी कार्यरत हैं। 2 बिस्तर युक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं, 41 प्रकार की दवाइयां और 7 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा है। अस्पताल में आवश्यकता अनुसार टेलीमेडिसिन के माध्यम से उच्च केंद्रों के डॉक्टरों से परामर्श की भी सुविधा है।अस्पताल में प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, लैब, फार्मेसी, ओपीडी रूम और मरीजों के काउंसलिंग कक्ष भी है। प्रतिमाह 15 से 20 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में होती है। इस स्वास्थ्य केंद्र से कोनारगढ़ गांव के 5048 हजार लोग लाभान्वित हो रहे है। साथ ही नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रसिद्ध इस अस्पताल में आसपास के खूंटीघाट, अरसमेट एवं रिसदा के लोग भी इलाज कराने आते है। अस्पताल में 7 साल से पदस्थ आरएचओ सुनीता ठाकुर नॉर्मल डिलीवरी कराने के कारण आसपास के गांव में प्रसिद्ध है। उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में बीमारियों के प्राथमिक उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम 11 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार हुए शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास कोनारगढ़ का लोकार्पण किया। कोनारगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री ने आमजन के बीच जाकर उनकी बात सुनी और उनसे आवेदन भी लिए।
गोबर बेचकर 90 हजार रूपए की कमाई
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम केसला से पहुँचे गौपालक दिलेराम कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैं गौधन न्याय योजना के तहत अब तक 90 हजार रूपए गोबर बेचकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित किया हूं। जिस मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए पूछा इस पैसे का क्या उपयोग किए। उस पर दिलेराम कश्यप ने बताया कि मैंने एक साइकिल खरीदा हूं साथ ही बच्चों की पढ़ाई एवं दैनिक रोजमर्रा के लिए उक्त राशि का उपयोग करता हूं। इसी तरह ग्राम मुलमुला से पहुँचे ललिता सिदार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मैं बचपन मे बहुत गेड़ी चलाती थी आज 40 साल बाद इस तरह खेल में भाग लेकर गेड़ी प्रतियोगिता में जीती हूँ। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी साथ ही उनसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हो रहें राशन वितरण संबंधित जानकारी हासिल की है।
कोनारगढ में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कोनारगढ़ में भेंट-मुलाकात को दौरान कई घोषणाएं भी की। जिसके तहत ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा। कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतकरवाया जायेगा। कोनार में तालाब गहरीकरण करवाया जायेगा। शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी।मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा। पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा। ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा। ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी। ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खुलवायी जायेगी।