दुर्ग जिले के श्याम नगर निवासी श्रीमती आभा जीशिन जार्ज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक नेक कार्य करते हुए अपने देहदान की घोषणा की और इसे सार्थक बनाया। आभा जीशिन जार्ज ने अपनी देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राजेश पारख, सुरेश जैन और प्रभु दयाल उजाला को सौंप दी।
इस मौके पर ईश्वर गुप्ता और आदित्य यादव ने देहदान की वसीयत के साक्षी के रूप में उपस्थित होकर इस नेक कार्य की सराहना की। आभा जीशिन जार्ज के पति जीशिन जार्ज ने भी इस निर्णय पर सहमति दी और परिवार ने इस पहल को पूरे समर्थन के साथ अपनाया।
आभा जीशिन जार्ज ने कहा कि यह उनकी लम्बे समय से इच्छा थी कि वे अपना देहदान और नेत्रदान करें ताकि वे अपना सामाजिक कर्तव्य निभा सकें। जब उन्होंने बजरंग दल के ईश्वर गुप्ता द्वारा अपने जन्मदिन पर देहदान की घोषणा की बात सुनी, तो उन्हें भी प्रेरणा मिली और उन्होंने अपना जन्मदिन इसी उद्देश्य के साथ मनाने का प्रण लिया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य पियूष मालवीय ने कहा कि उनकी संस्था लोगों को देहदान, नेत्रदान और रक्तदान के प्रति जागरूक करती है और इसका सुखद परिणाम मिल रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यदि किसी को देहदान और नेत्रदान के बारे में जानकारी चाहिए तो वे उनके फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं 9826156000 / 9827476558 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरन भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतींद्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन ने आभा जीशिन जार्ज के इस निर्णय की सराहना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।