मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक आरके दोगने को लेकर सियासत गरमा गई है। हाल ही में उन्होंने आरएसएस द्वारा आयोजित ‘स्वदेशी मेले’ कार्यक्रम में भाग लिया था और साथ ही बीजेपी सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ की तारीफ की थी, जिससे अब उनकी ही पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
आरके दोगने, जो हरदा जिले से कांग्रेस के विधायक हैं, 15 जनवरी को आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस विधायक ने लाडली बहना योजना की सराहना करते हुए इसे सही ठहराया था। इसके बाद उनके इस कदम पर कांग्रेस के अंदर ही असंतोष की लहर दौड़ गई।
कांग्रेस के नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हरदा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम पटेल और नगरपालिका के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत टाले ने इस मुद्दे पर एक पत्र जारी किया, जिसमें विधायक की आरएसएस कार्यक्रम में भागीदारी को अनुचित बताया गया। उनका कहना है कि कांग्रेस और आरएसएस की विचारधाराएं अलग हैं और इस तरह के कार्यक्रमों में विधायक का भाग लेना पार्टी के हित में नहीं है।
वहीं, विधायक आरके दोगने ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनका काम जनता के हित में है और वे हमेशा जनता के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “अगर कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत है तो वे मुझसे बात कर सकते हैं, मैं जनता के लिए ही काम कर रहा हूं।”
आरके दोगने कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण नेता हैं और 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कई बार बीजेपी के मंत्री कमल पटेल को हराया है।